Friday, April 8, 2022

रूस-यूक्रेन तनाव के बीच भारत-अमेरिका में अहम वार्ता, 11-12 अप्रैल को वॉशिंगटन में '2+2' डायलॉग, ये होंगे अहम एजेंडे

2+2 dialogue between India and America:   यूक्रेन-रूस में जारी तनाव के बीच अमेरिका के साथ सैन्य सहयोग के मुद्दे पर अगले हफ्ते होने वाली '2+2' बैठक को लेकर भारत सरकार इस बात से आश्वस्त है कि दोनों देशों के बीच होने वाली यह वार्ता बेहद सकरात्मक रहेगी. इस बैठक में भारत-अमेरिका के आपसी सहयोग बढ़ाने के अलावा पुतिन के यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा होगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/NQKGcEV

0 comments: