
झारखंड के रामगढ़ ज़िले में दबंगों की दबंगई से एक विधवा परेशान होकर दर दर भटक रही है और इंसाफ मांग रही है. मामले के मुताबिक नीलरतन की विधवा फूलकुमारी के पति की मौत के बाद उसकी ज़िंदगी का एक ही सहारा था, उसकी छोटी सी ज़मीन. फूलकुमारी का आरोप है कि उस ज़मीन पर गांव के कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है और अब ये दबंग उस पर अपना भवन खड़ा कर रहे हैं. फूलकुमारी कई विभागों के चक्कर काटकर इंसाफ मांग रही है लेकिन उसे मदद नहीं मिल रही. देखें तफ्तीश.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2txhUPV
0 comments: