
लौहनगरी जमशेदपुर में आज कल होली की धूम देखने को मिल रही है. टेल्को मनिफिट में महिला रजक समाज समिति की ओर से होली मिलन का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने जमकर होली खेलकर खूब मौज मस्ती की. इस होली मिलन समारोह में सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. शहर में अभी से ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. हर वर्ग इस तरह का आयोजन कर होली की मस्ती में झूमता नजर आया. वहीं राज्य की राजधानी रांची में भी होली की धूम देखने को मिल रही है. हर तरफ लोग रंग गुलाल में रंगे दिख रहे हैं. मंगलवार को स्कूल कॉलेजों में भी जमकर होली खेली गई. इस दौरान होली के रंग में सभी छात्र सराबोर नजर आए. एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए छात्र- छात्राओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. रंगों के त्यौहार पर झारखंड के तमाम शहरों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. पड़ी मात्रा में रोजाना अवैध शराब पकड़ी जा रही है तो किसी भी तरह के असामाजिक तत्व त्यौहार को खराब करने की कोई कोशिश ना करें, इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. (रांची से अमिता व जमशेदपुर से रंजीत ओझा की रिपोर्ट)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2WaCodp
0 comments: