Thursday, February 21, 2019

VIDEO : कस्तूरबा समागम में नजर आया बाल प्रतिभाओं का हुनर

जमशेदपुर में झारखण्ड शिक्षा परियोजना के तहत बाल समागम व कस्तूरबा समागम का आयोजन किया गया. यह आयोजन बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी स्कूल प्रांगण में किया गया. इस समागम ने बाल प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान कर उनके भीतर छुपे हुनर को निखारने का काम किया. इस समारोह में जिला के उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. राज्य शिक्षा परियोजना के द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर इस समागम का आयोजन किया जाता है. इसमें छात्रों के भीतर छुपे प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है. इस समागम में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य से जुड़े कई मॉडल्स छात्रों ने प्रस्तुत किए. जिले भर के तमाम स्कूलों के छात्रों ने इस समागम में हिस्सा लिया. छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर एक से बढ़कर एक मॉडल्स प्रस्तुत किया. इन सभी मॉडल्स का अतिथि अधिकारियों ने अवलोकन किया और छात्रों की प्रशंसा की. इस दौरान जिले के उपायुक्त ने कहा कि छात्रों को इस समागम के माध्यम से बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इन प्रतिभावान बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2trMdrh

0 comments: