Thursday, February 21, 2019

VIDEO: पुलवामा हमले के शहीदों के नाम पर पौधारोपण करके दी विनम्र श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के शहीद जवानों को लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जमशेदपुर में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने 44 वीर जवानों की याद में सुंदरनगर के चेशायर होम के अनाथों के बीच जाकर उनके साथ मिलकर पौधारोपण किया. उन्होंने बताया कि इन पौधों के नाम शहीद वीर जवानों के नाम पर रखे जाएंगे. चेशायर होम के अनाथ व दिव्यांग बच्चों और उपस्थित लोगों ने भी देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. चेशायर होम की सिस्टर फलमुना ने कहा कि ये जरूरी है कि जिन लोगों की बदौलत हम सुरक्षित हैं उनको और उनके परिजनों को हमेशा याद करें. विदित हो कि पुलवामा के अंदर आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान 14 फरवरी को शहीद हुए तो उसके बाद चले आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में एक मेजर सहित पांच जवान और शहीद हो गए.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2GSISJy

0 comments: