Sunday, February 3, 2019

VIDEO: स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए ‘टार्च रिले’ का हुआ आयोजन

झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव में तीन दिवसीय 30 से अधिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला ओलिंपिक संध तत्वधान में टार्च रिले का आयोजन किया गया. चार किमी के टार्च रिले में मुख्य अतिथि कैप्टन अमिताभ, मुन्ना सिंह, समेत 200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए. इन लोगों ने चार किलोमीटर के एरिया की शुरुआत बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से होते हुए सिग्नल और एन रोड होते हुए रीगल बिल्डिंग के पास पहुंच. इसके बाद खरकई ब्रिज पहुंच कर सरायकेला खरसावां के डीसी और एसपी को रिले चार्ज सौंपा गया. इस दौरान सराकेला खरसावां जिला ऑलिपिंक संध के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव सिंकदर महतो भी मौजूद रहे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2D0o7rW

Related Posts:

0 comments: