
झारखंड के सरायकेला जिले बिरसा मुंडा स्टेडियम में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एसपी चन्दन कुमार के नेतृत्व में बहाली प्रक्रिया की जा रही है. जिले में कुल 670 पदों हेतु चल रही बहाली प्रक्रिया में जिले के सभी नौ प्रखंडों के महिला व पुरूष अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. सैकड़ों प्रतिभागियों द्वारा रोज अपने दस्तावेज की जांच कराकर शारीरिक परीक्षा दी जा रही है. महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 मिनट व पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में दौड़ पूरा करना है. वहीं उनकी लंबाई, छाती की चौड़ाई आदि कई स्वास्थ्य जांच चल रही है. सरकार द्वारा बहाली प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2MN3WSL
0 comments: