Wednesday, February 27, 2019

VIDEO- भोजपुर: शादी में गए नौजवान की लाश मिलने के बाद गांव में गुस्सा

बिहार के भोजपुर के एक गांव में एक नौजवान की हत्या के बाद न केवल उसके घर बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया. बूढ़े पिता ने अपने बेटे की लाश देखकर चीत्कार की तो हर तरफ हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गांव का रहने वाला धर्मेंद्र मज़दूरी का काम करता था और शादी समारोह में काम करता था. पिछले दिनों शादी समारोह में एक रात वह मज़दूरी करने गया था लेकिन सुबह धर्मेंद्र की लाश गांव के स्कूल के कैंपस में पड़ी मिली. लाश बता रही थी कि धर्मेंद्र की मौत गला रेतने से हुई. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2E8036Q

0 comments: