Wednesday, February 27, 2019

VIDEO- मुंगेर: CISF में नौकरी लगी तो पति ने मांगा 20 लाख का दहेज

बिहार के मुंगेर ज़िले में एक महिला दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है क्योंकि वह दहेज प्रताड़ना की शिकार तो है ही, दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और वह एक नन्हे बच्चे को गोद में लिये भटक रही है. पीड़िता पूजा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि 2016 में उसकी शादी राहुल से हुई थी तब उसका पति बेरोज़गार था. बाद में पूजा मां बनी और राहुल की नौकरी सीआईएसएफ में लग गई. इसके बाद राहुल और उसके घर वालों ने 20 लाख रुपये के दहेज की मांग रखी. पूरी कहानी तफ्तीश में.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2IB5gcY

0 comments: