Monday, January 14, 2019

VIDEO: देवघर में सरकार की सदबुद्धि को हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने किया हवन

पिछले लगभग दो माह से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मियों ने शनिवार को देवघर में सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया. हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को सामने रख कर हवन के जरिये सरकार की सदबुद्धि की कामना की. बड़ी संख्या में हवन में शामिल मनरेगा कर्मियों ने सरकार से राज्य हित, मज़दूर हित और समाज हित में अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में उनसे अविलंब वार्ता की अपील की. गौर तलब है कि पूरे राज्य के लगभग 7 हज़ार मनरेगा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में लगभग दो माह से हड़ताल पर हैं. विदित हो कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है मनरेगा कर्मियों के आंदोलन में और तेजी आ रही है. किसी भी हालत में उन्होंने बिना मांगों के पूरी हुए काम पर लौटने की ठान ली है. विरोधी दलों का भी उनको समर्थन मिल रहा है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2ATeRpt

Related Posts:

0 comments: