
झारखंड में मकर संक्रांति पर पाकुड़िया के सिदपुर गर्मकुंड में लगने वाले गर्म पानी मेले में सोमवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ा. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र गर्मकुंड में डुबकी लगाई और अपने आराध्यदेव की पूजा-अर्चना की. पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने अपने कुल गुरुओं के गले में फूलमाला के साथ साथ करेंसी नोटों की मालाओ से ढक दिया और भक्तिभाव में डूबे रहे. इस अवसर पर आसनसोल से पहुंचे आदिवासी श्रद्धालुओं ने सीमेंट से निर्मित घोड़े की रथ पर सवार भगवान सूर्य की आकर्षक प्रतिमा गर्मकुंड के पास उत्तर दिशा में स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा किया और उस रथ में भगवान सूर्य के साथ कुलगुरु वीर सिंगरौय मरांडी भी सवार हुए. जिनकी पूजा श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से किया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RumGMB
0 comments: