Monday, November 26, 2018

VIDEO : जमीन अधिग्रहण का विरोध, ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल से लेकर आत्मदाह तक की धमकी

कोडरमा गिरिडीह कोवाड किलोमीटर 18.5 पर बंगाय समपार फाटक संख्या 02 पर ओवर ब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण करने को लेकर पदाधिकारियों को रैयत किसानों ने जमकर विरोध किया. सैकड़ों की संख्या रैयत किसान (महिलाएं ,बच्चे, पुरूष ) फाटक पर बैठ गए. किसानों ने कह कि पूर्व में भी रेलवे के द्वारा हम लोगों की लगभग 10 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर ली गई. अब हमलोगों के पास जीविकोपार्जन के लिए थोड़ी जमीन जो भी बची हुई है उसी पर खेती कर जीविका चलाते हैं. अगर वो भी ले ली जायेगी तो हमलोग भुखमरी के कगार पर चल जायेंगे. विदित हो कि ऊपरी पुल के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. रैयत का कहना है जान दे देंगे पर जमीन नही देंगे. हमारे बच्चे क्या करेंगे. अगर हम लोगों से जबरदस्ती किया गया तो हम भूख हड़ताल करेंगे. अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो हम सभी रैयत किसान आत्मदाह करेंगे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2R6nZwR

Related Posts:

0 comments: