
झारखंड की बाबानगरी देवघर में रविवार के दिन एक संस्था ‘हैप्पी संडे’ लोगों को खुले में परिवार के साथ नाच गाने और खेलकूद करने का मौका दे रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन इंसिनर्जी संस्था कर रही है.जहां देवघर के लोग जमकर इस मौके का लुत्फ ले रहे है.रविवार के दिन हैप्पी के रूप में जलसार पार्क के पास शहर के अलग अलग हिस्सों से लोग पहुंचे. जिसमें ज्यादातर बच्चे और युवा थे, जो जमकर मस्ती करते दिखे. इतना ही नहीं बच्चे सड़क पर पेंटिग कर हाथ आजमाते नजर आए. साथ ही लोगों ने हल्की धूप का भी जमकर लुत्फ उठाया. बता दें कि रविवार को होने वाले हैप्पी संडे कार्यक्रम में किसी भी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. इसके लिए कोई फीस नहीं है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FEeD9G
0 comments: