
जमशेदपुर के परसुडीह के घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह से 22 बच्चों को ज़ू भ्रमण के लिए लाया गया. काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन बच्चों को जुबली पार्क और जू का भ्रमण कराया गया. साथ ही इन बच्चों को पर्यावरण के बारे में भी जानकारी दी गई. बता दें कि ये वह बच्चे हैं जो अपने परिवार से बिछड़े हुए हैं. जिला प्रशासन और बाल समाज कल्याण विभाग और पुलिस की मौजूदगी में इन बच्चों को शहर का भ्रमण कराया जा रहा है. साथ ही जानवरों के बारे में जानकारी दी जा रही है. पहली बार बाल समाज कल्याण की पहल पर जिला प्रशासन ने बाल सुधार गृह में बंद इन बच्चों को भ्रमण का आदेश दिया है. साथ ही भ्रमण के माध्यम से बच्चों को पिकनिक कराई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FOQOeg
0 comments: