Saturday, January 12, 2019

VIDEO: अनियंत्रित कार ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

नालन्दा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी गांव के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कार इतनी तेज गति में थी कि महिला को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गई. इधर महिला की मौत से नाराज आक्रोशित लोगों ने नारी गांव के समीप बिहारशरीफ -एकंगरसराय मार्ग को घंटों जाम कर दिया. उससे इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामप्रवेश यादव की 40 वर्षीया पत्नी दनिया देवी उर्फ इंदु देवी खेत देखने जा रही थी. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि कार का चालक और सवार सभी नशे की हालत में थे जिसके कारण यह दुर्घटना घटी.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2VMT8rI

0 comments: