Saturday, January 12, 2019

VIDEO: शादी के 7 साल बाद भी नहीं हुई संतान तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां एक विवाहित की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. मामला बड्डी ओपी के महुआ पोखर का है. हत्या का आरोप विवाहिता के पति पर ही लगा है. वारदात के बाद पति फरार हो गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि 26 वर्षीय एतवरिया देवी की शादी 7 साल पहले गुड्डू मुसहर से हुई थी. शादी के इतने साल बाद भी कोई संतान नहीं जन्म लिया. ऐसे में एतवरिया देवी का गुड्डू मुसहर के साथ आए दिन तनाव रहने लगा. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था. बीती रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद गुरुवार को विवाहिता का शव महुआ पोखर से बरामद किया

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2FngfDL

Related Posts:

0 comments: