
झारखंड के गिरिडीह पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार और नईटांड में अवैध कोयले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया, इस छापेमारी अभियान में अवैध कोयला से लदे 10 बैलगाड़ियों को जब्त किया गया, वहीं पुलिस को देखकर कोयला कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, इस छापेमारी के दौरान सबसे खास बात ये रही कि जब्त की गई बैलगाड़ी के कोयले को ग्रामीण लूट कर ले गए. पुलिस के पहुंचने के बाद भी ग्रामीण महिलाएं जब्त कोयला को लेकर भागती नजर आई, फिलहाल पचंबा थाना की पुलिस जब्त कुछ कोयला को थाने ले गई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2VwROcI
0 comments: