Monday, January 14, 2019

पेट्रोलमैन की सूझ-बूझ के चलते टला भयानक रेल हादसा

जौनपुर के मड़ियाहूं थाना के इलाहाबाद रेलवे लाइन पर बाईपास के पास रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. पाला के चलते रेलवे ट्रैक टुटने से जहां चार घंटे रेलवे लाईन बाधित रही, वहीं पेट्रोलमैन की सूझ-बूझ के चलते ट्रेन डिरेल होने से बच गई. पटरी टुटने की सुचना मिलते ही रेलवे अधिकारीयो मे हड़कंप मचगया. सुचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने पटरी का मरम्मत करने के बाद रेल लाईन को बहाल किया

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Fp3Uzz

Related Posts:

0 comments: