Monday, January 14, 2019

कटी पतंग को पकड़ने के दौरान कुएं में गिरा किशोर

भदोही में मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों के बीच एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब 12 वर्षीय किशोर कटी हुई पतंग को पकड़ने के दौरान कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गयी. यह घटना औराई थाना क्षेत्र के खमरिया में हुई है. खमरिया के बारह वर्षीय यश मौर्य एक कटी हुई पतंग को पकड़ने के लिए उसके पीछे पीछे दौड़ रहा था इसी दौरान वह जमीन के समानांतर बने एक कुएं मे जा गिरा. इसकी जानकारी जब पास में नहा रहे उनके पिता को हुई तो उन्होंने कुएं में रस्सी फेंकी लेकिन रस्सी छोटी होने के कारण यश को बाहर नही निकाला जा सका. मौके पर दमकलकर्मियों ने पहुंच कर जब यश को बाहर निकाला तो उसके शरीर मे जान नही थी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Ftvkng

Related Posts:

0 comments: