
मेरठ में एक सिरफिरे ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को उसी की दुकान में घुसकर गोली मार दी .घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जिले के थाना क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर में संचालिका आयशा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महिला की उम्र करीब 45 साल है. एसपी सिटी रणविजय सिंह की मानें तो साजिद नाम का एक सिरफिरा पिछले काफी दिनों से महिला को परेशान कर रहा था. हालांकि महिला ने इस मामले की कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है. माना जा रहा है कि महिला को परेशान करने में जब साजिद सफल नहीं हुआ तो फिर उसने गुस्से में आकर गोली मार दी. फिलहाल पुलिस साजिद की तलाश में जुटी है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RmCXTt
0 comments: