
मैनपुरी में महज लड़की पैदा होने के चलते महिला की उसके ससुरालियों ने हत्या कर दी है. पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल मामला थाना बरनाहल के गांव सौथरा का है. यहां के रहने वाले अनुरूद्ध की शादी एक साल पहले इटावा की रहने वाली रेनू के साथ हुयी थी. रेनू को पहले कम दहेज के लिये प्रताडित किया गया. रेनू जब गर्भवती हो गयी और तीन माह पहले उसने लड़की को जन्म दिया तो इसके बाद उस पर होने वाले जुल्म और बढ़ गए. रेनू की गुरुवार को गला दबाकर मार डाला गया. युवती के घर वालों ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले पर कार्रवाई शुरू कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Ccg7DL
0 comments: