Wednesday, January 23, 2019

माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना, कहा-वेतन नहीं तो वोट नहीं

मुंगेर में माध्यमिक शिक्षकों ने वेतन की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है. शिक्षकों ने वेतन नहीं तो वोट नहीं का नारा भी दिया. दरअसल 30 वर्षों से सेवा दे रहे वित्त विहान शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. अपनी तीन सूत्री मांगों को ले भगत सिंह चौक से लेकर संग्रहालय तक रैली निकाली गई. साथ ही मुंगेर के शहीद स्मारक पे एक दिवसीय धरना पर बैठे. प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव उदय चंद्र ने बताया कि सरकार से उनकी तीन मांगे हैं. अनुदान के बदले वेतन, अनुदानित 715 माध्यमिक शिक्षा अभियान के दायरे में लाये जायें तथा अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने सरकारी खर्च पर ही प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था की जाय.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2CG2Wv1

Related Posts:

0 comments: