Wednesday, January 23, 2019

मॉब लीचिंग के फरार 62 आरोपियों के घरों पर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ासराय में मॉब लीचिंग और राजद नेता हत्याकांड सहित तीहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक फरार चल रहे 62 आरोपियों के घर मंगलवार को ढोल बजाकर इश्तेहार चिस्पा की है. जिसका नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार और दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया. गौरतलब है कि पिछले 1 जनवरी की रात गांव में राजद नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने 2 जनवरी की सुबह हत्या के संदेह में पिट-पीटकर दो लोगों की जान ले ली थी.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2RKUEwq

Related Posts:

0 comments: