
कानपुर में देसी शराब के ठेके पर लेनदेन के विवाद में ठेके मालिक व उसके साले ने युवक की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. युवक की मौत के बाद दोनों ठेके पर ताला डाल फरार हो गए. घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी. वहीं मौके पर भारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है. घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलसेहरी गांव में देसी शराब के ठेके की है. तिलसेहरी गांव के रहने वाला 30 साल के शमीम की ठेके के मालिक व सेल्समेन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. बात इतनी बिगड़ गयी कि मालिक और सेल्समैन व एक अन्य साथी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा दिया. जिससे उसकी सांसे थम गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Hhz6me
0 comments: