
संतकबीरनगर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. युवक को गोली मारकर भाग रहे हत्यारे को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर उसकी भी हत्या कर दी. मामला धनघटा थाना क्षेत्र के गोविंदगंज बाजार का है. इलाके में हुए इस डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के गागरगांड के रहने वाले सर्वेश का सलमान नाम के युवक से पुरानी रंजिश को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी. बुधवार की शाम एक चाट की दुकान पर दोनों आमने-सामने हो गए और आपस मे कहा सुनी होने लगी. इतने में सलमान ने सर्वेश को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक सर्वेश को गोली मारकर भाग रहे सलमान को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ किया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RQYfbq
0 comments: