
कानपुर में समय हड़कंप मच गया जब सीएनजी गैस पंप पर एक की गैस लीक हो गई. इसे वहां मौजूद सभी लोग भाग खड़े हुए. हालांकि गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. घटना नौवस्ता थाना क्षेत्र इलाके की है. जहां मारुती वैन में गैस भरते वक्त उसके सिलेंडर का कॉक टूट गया. जिसके बाद तेजी से गैस निकलने लगी. इस दौरान वहां अन्य गाड़ी वालों में भगदड़ मच गई. किसी तरह कर्मचारियों ने कार को धक्का मारकर कार को हटाया. बड़ी बात ये थी कि इस दौरान सीएनजी पम्प पर एक भी सीस फायर नहीं था.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2SOEkGK
0 comments: