
झारखंड के जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एबीएम कॉलेज में उस समय अफरा- तफरी का माहौल बन गया. जब कॉलेज के छात्रों एवं बाहरी युवकों में जमकर मारपीट हुई. बाहरी युवकों ने कॉलेज परिसर में कॉलेज के छात्रों पर जमकर पथराव किया. इस पत्थरबाजी में कॉलेज के गार्ड सहित कई छात्र मामूली रूप से घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोलमुरी पुलिस पहुंची और मामले को किसी तरह शांत करवाया. छात्रों का कहना है कि आए दिन कॉलेज परिसर में बाहरी तत्वों का जमावड़ा रहता है. किसी न किसी कारन से बाहरी युवक कॉलेज में प्रवेश कर किसी के साथ भी मारपीट करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार जिला पुलिस के साथ- साथ डीसी को इसकी जानकारी दी , लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zV9yoQ
0 comments: