
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की मिली सफलता की खुशी में सुभाष चौक रामगढ़ में कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा जुलूस निकाला गया. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने इतिहास रचा है. जुमलेबाज सरकार को हरा दिया है. पांच राज्यों के चुनावी परिणामों को लेकर बाबा नगरी देवघर में भी विपक्षियों के बीच जश्न का माहौल है. महागठबंधन में शामिल दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने बाबानगरी के टावर चौक पर जमकर आतिश बाजी की और राहुल गांधी के जयकारे लगाए. जश्न में कांग्रेस, जेवीएम, जेएमएम, राजद के जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे. देवघर के पूर्व विधायक और नगर मंत्री सुरेश पासवान में इस जश्न में शामिल थे.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EjMWkG
0 comments: