
बजरंगी भाईजान फेम सिंगर जुबिन नौटियाल जमशेदपुर कार्निवाल में अपनी गायिकी का जलवा बिखेरने पहुंचे. जमशेदपुर में उन्होंने मीडिया से बातचीत की जिसमें नई पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा रियाज़ जारी रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि प्रतिभा रियलेटी शो के मंच पर ला सकती है लेकिन लंबी रेस का घोड़ा वहीं बन पाता है जो रियाज़ बरकरार रखता है. आजकल के गानों के जल्दी मानसपटल से उतर जाने के प्रश्न पर जुबिन ने कहा कि पहले फिल्में एक-एक साल तक चलती थी और आजकल एक सप्ताह में ही करोड़ों कमा लेने का ट्रेंड है. मार्केट भी बदल गया है. लोग जल्दी-जल्दी नई-नई फिल्में देख रहे हैं तो गाने भी उसी स्पीड से तैयार हो रहे हैं. वहीं उन्होंने खुलासा किया कि इमरान हाशमी की अगली फिल्म में जुबिन का गाना लोगों को सुनने को मिलेगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2A8LE9r
0 comments: