
झारखंड के चाईबासा के राजकीय तीरंदाज अकेदमी केंद्र की दो तीरंदाज रजनी किरण और कृष्णा ने स्कूली स्तर पर रांची में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में कई पदक जीत कर राज्य और जिले का नाम रोशन किया है. दरअसल राजकीय तीरंदाज अकेदमी में रजनी किरण के प्रतिभा को देखते हुए लंपिक की तैयारी के लिए चल रहे कैंप में शामिल कर लिया गया है. रजनी ने स्कूल स्तर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालिका ग्रुप में 40 मीटर और टीम स्पर्धा दोनों में गोल्ड जीत कर सभी ध्यान अपनी ओर खींचा, तो वहीं कृष्णा पिंगुवा ने बालक ग्रुप के 30 मीटर में कांस्य और टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता है. दोनों जूनियर खिलाडियों के चाईबासा पहुंचने पर तुरतुंग तीरंदाजी अकादमी ने जोरदार स्वागत किया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PBrs4Q
0 comments: