
बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. घटना सदर थाना के बरसौनी के पास की है. मृतक की पहचान मरंगा निवासी मुकेश ऋषि और सोनू ऋषि के रूप में हुई है. दोनों आपस में ममेरा- फुफेरा भाई थे. मृतक का मामा शंकर ऋषि ने कहा कि सोनू और मुकेश डगरुआ गए थे. वहां से लौटने के दौरान मिनी बस से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि बस को जप्त कर लिया गया है, लेकिन चालक और खलासी भागने में सफल रहा. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2BjMsYI
0 comments: