Monday, December 17, 2018

VIDEO: जाली नोट खपाने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

झारखंड के चाईबासा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट खपाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. यह कार्रवाई एसपी चंदन झा द्वारा गठित एसआईटी ने उड़ीसा के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीण हाट- बाजार में जाली नोट खपाने वाले एक गिरोह के खिलाफ की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से सरगना संजीव गिरी सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही 28 हजार रुपए जाली नोट भी जब्त किए है. पुलिस ने सरगना संजीव गिरी और चितरंजन बेहरा को उड़ीसा के चंपुआ से जबकि यार मोहम्मद को किरीबुरू से गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार होने कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100, 200 और 2000 रुपए के नोट बरामद किए है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CgDAVM

0 comments: