Thursday, December 6, 2018

VIDEO: पेट्रोल पंप में कम तेल देने का चल रहा था खेल, ग्राहकों ने लगवाया ताला

बोकारो के दुंदीबाद बकरी बाजार स्थित भारत पेट्रोलियम के रिटेल आउटलेट में ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पंप को बंद करना पड़ा. ग्राहकों का आरोप है कि इस नए पेट्रोल पंप में ग्राहकों को कम तेल दिया जाता है. जब इसकी शिकायत मैनेजर से की गयी तो वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए. लेकिन जब मैनेजर के सामने जांच हुई तो पेट्रोल एक लीटर में 100 एमएल कम और डीजल 150 एमएल कम पाये गये. इससे बाद ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा. मैनेजर का कहना है कि पंप के नोजल में कुछ खराबी आ गयी है इसलिए यह गड़बड़ी सामने आई है. इसको ठीक कराने के बाद पंप खोला जाएगा. कार्यपालक दंडाधिकारी छवि वारा बारला ने जांच में कम माप के ग्राहकों के आरोप को सही पाया. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट एसडीओ को सौंपी जाएगी और कार्रवाई होगी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2E3Vufw

0 comments: