झारखंड के बोकारो जिले में फुसरो बाजार में मौजूद साड़ी सेंटर में सोमवार रात अचानक आग लग गई, जिससे एक साड़ी सेंटर और टेलर की दुकान जहां पूरी जलकर बर्बाद हो गई तो वहीं पास में मौजूद कार्यालय को भी काफी नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण 11 हजार वोल्ट का तार छत पर गिरा और फिर जिसके कारण साड़ी सेंटर और टेलर की दुकान आग की चपेट में आए और फिर पास में मौजूद सासंद के पुत्र का कार्यालय भी आग की चपेट में आ गया, देर रात लगी आग पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली और फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन सूचना के काफी देऱ के बाद दमकल की गाड़ी आने से दो दुकान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EA8uKX
Home
Jharkhand
Latest News झारखंड News18 हिंदी
VIDEO: हाईटेंशन का तार गिरने से दो दुकानों और ऑफिस में लगी आग
0 comments: