Monday, December 10, 2018

VIDEO: जामताड़ा में यमराज बने गजराज ने युवक को कुचला

झारखंड के जामताड़ा में हाथियों के झुंड ने शनिवार की शाम मिहिजाम थाना के पीपला में 70 वर्षीय गुबीद किस्को को कुचल कर मार डाला. इससे पहले 5 दिसंबर को नारायणपुर के नुरगी में भी इसी झुंड ने रूस्तम नाम के शख्स को कुचल कर मारा दिया था. हाथियों के द्वारा लगातार हो रहे हमले से गांव के लोग दहशत में हैं. हाथी के डर से लोग रात में रतजग्गा करने को मजबूर हैं. वहीं जामताड़ा वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर मौजूद है. वहीं जामताड़ा रेंजर संजीव कुमार ने शराब के नशे में हाथी के निकट जाने से हादसा होने की पुष्टि की है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QJ5qSv

0 comments: