
दिल्ली में भी कोहरे के संकट की वापसी हो गई. आशंका जताई गई है कि कोहरे के साथ साथ दिल्ली समेत पूरे NCR में तापमान अभी और गिरेगा.मौसम पर नज़र रखने वाली एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक पालम में सुबह विज़िबिलिटी गिर कर ज़ीरो हो गई. इसकी वजह हल्की बारिश के बाद हवा में मौजूद नमी और तापमान में गिरावट रही. लेकिन अनुमान ये है कि अगले दो दिन तक दिल्ली के लोगों को सुबह के कुछ घंटे कोहरे के संकट का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों के सामने कोहरे के साथ साथ ठंड की डबल मुसीबत झेलनी होगी.लेकिन रविवार के बाद तो ठंड और भी प्रचंड हो जाएगी. क्योंकि हवाएं तेज़ चलने लगेंगी, जिसकी वजह से धुंध भले ही छंट जाए, लेकिन तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज की जाएगी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2EjGhap
0 comments: