
कोलेबिरा उपचुनाव में झारखंड पार्टी की जीत होगी. पार्टी की उम्मीदवार मेनन एक्का जीत दर्ज कराएंगी. यह दावा किया है मेनन एक्का के पति और पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने. दरअसल एनोस पेशी के लिए रांची सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जेएमएम और राजद के समर्थन पर खुशी जताते हुए कहा कि सभी के समर्थन से मेनन जीत हासिल करेंगी. वहीं कांग्रेस के उन आरोपों को एनोस ने खारिज किया कि वे जेल से उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. एनोस एक्का पारा शिक्षक हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. वहीं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आरोपी भी है
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QqRSvq
0 comments: