Tuesday, December 4, 2018

VIDEO: पुलिस और रवीन्द्र गंझू गैंग के बीच हुई मुठभेड़, भागे नक्सली

झारखंड के जिले लोहरदगा में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कामयाबी हासिल की है.पुलिस की दस लाख के इनामी नक्सली रवीन्द्र गंझू के दस्ते के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख सभी नक्सली वहां से फरार हो गए. ये सफलता नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लोहरदगा पुलिस को मिली हैं. ये अभियान पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा एसपी प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में चलाया गया था.पुलिस के मुताबिक रवीन्द्र गंझू का दस्ता दस से ज्यादा लोगों का है, जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी प्रियदर्शी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बंदूक,छह कारतूस,बैग,कपड़े सहित कई चीजें बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर रवीन्द्र गंझू के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई में लग गई है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FTf1lq

Related Posts:

0 comments: