Wednesday, December 12, 2018

VIDEO: पलामू में एक लाख का इनामी नक्सली लखराज गिरफ्तार

झारखंड के पलामू में एक पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली लखराज भुइया को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक लाख का इनाम भी घोषित हो रखा था. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से लखराज भुईयां को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी पलामू इन्द्रजीत महथा ने बताया कि लखराज पर पुलिस पार्टी पर हमला समेत कई नक्सली वारदात को अंजाम देने का आरोप है साथ ही झाबर में गोविंद सिंह के घर पर फायरिंग एवं तोड़-फोड़ की घटना में वह शामिल रहा था. ज्ञात हो कि इसी घटना के बाद सतबरवा के झाबर में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EipGE2

0 comments: