
झारखंड के गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज गांव में एक पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद किया. शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक की शिनाख्त पालगंज निवासी नरेश तुरी के रूप में हुई. मृतक की पत्नी रजनी देवी ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. बता दे कि नरेश तुरी का शव एक गमछे के सहारे पेड़ से लटक हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पीरटांड थाना एसआई अनीश पांडेय ने बताया कि नदी के पास पेड़ से झूलता हुआ शव नरेश तुरी का है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या ?
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2L0IgSi
0 comments: