
झारखंड के धनबाद की नगर थाना पुलिस को आज सफलता हाथ लगी, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के ही बिशनपुर में कुछ लोग चोरी का सामान बेच रहे हैं, फिर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और चोरी के समान के साथ बरवाअड्डा निवासी नौशाद अलम के साथ दो नाबालिग चोर को पुलिस ने धर दबोचा. धनबाद के सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से जिला स्कूल से चोरी हुआ सीसीटीवी कैमरा, पूजा मे उपयोग होने वाले चांदी के बर्तन, सैमसंग का दो मोबाइल सहित अन्य सामानों को पुलिस ने जब्त किया है, बता दें कि बरामद किए समान में सूर्य विहार कॉलोनी से चुराए गए चांदी का समान, नल और चुराये गयीं तीन साइकिल भी शामिल है. ये सभी चोरी कर माल को इधर-उधर बेचते थे.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2RyxzbZ
0 comments: