
झारखंड के जमशेदपुर के उलीडिह थाना क्षेत्र मे एक नवविवाहिता आग से झुलस गई. इसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही नवविवाहिता के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला थाने मे दर्ज करवाया. ससुराल के लोगों का कहना है कि महिला शादी के समय से ही मानसिक रूप से कमजोर थी और इसी कारण घर में उसने अपने आप को आग लगा ली. पति ने भी उसको बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी जख्मी हो गया. फिलहाल पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले कि जांच कर रही है. (जमशेदपुर से आशीष कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EdkAIS
0 comments: