
झारखंड के जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित रामजनम नगर मे तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. जहां ट्रक चालक ने शराब के नशे में महिला को ट्रक की चपेट मे ले लिया, जिससे महिला का शरीर काफी दूर तक ट्रक के घसीटता रहा, स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ट्रक को रोका लेकिन तक महिला कि घटना स्थल पर मौत हो गई थी. आरोपी ट्रक चालक की लोगों ने मौके पर जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक और चालक को हिरासत मे लिया. महिला कि मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और सरकार से मुआवजे की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाने के आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CgHSfK
0 comments: