Wednesday, December 12, 2018

VIDEO: ठंड बढ़ने के साथ रांची के पिकनिक स्पॉट्स पर बढ़ी रौनक

ठंड बढ़ने के साथ ही रांची के सभी पिकनिक स्पॉट हो या पार्को में अलग सी रौनक देखने को मिल रही है. यूं तो हर मौसम में लोग घूमने निकलते हैं लेकिन जब सर्दी-गरमी के संगम का समय होता है, मतलब जाती गरमी और आती ठंड तो घूमने का मजा और दोगुना हो जाता है. रांची के सभी पार्कों में पिकनिक मनाने के लिए अभी से बाहर से लोगों का आना शुरू हो गया हैx वहीं यहां के डैम और लेक में घूमने वालों की अलग भीड़ देखने को मिल रही है. ज्यादातर पार्क और डैम को सजाया गया है ताकि आने वाले पर्यटकों को अच्छा माहौल मिल सके. पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंचे वालों की मानें तो उन्हें यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EjMKSu

Related Posts:

0 comments: