Wednesday, December 19, 2018

VIDEO: रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, चार घर जलकर हुए खाक

झारखंड के गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के सुइयाडीह में सोमवार रात एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फट गया. इससे उस घर सहित चार घरों में आग लग गई. चारों घर और घर में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि सुइयाडीह के भोला राणा, महावीर महतो, डोली महतो और मनोज वर्मा के घर में आग लग गई, वहीं घर वालों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई. लोगों का कहना है कि जिस कमरे में लोग सो रहे थे, उसके पास वाले कमरे में अचानक सिलेंडर फट गया. इस कारण लोगों की जान बच गई. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब-तक घर और सारा सामान दोनों जलकर राख हो गए. (गिरिडीह से सुरेश की रिपोर्ट)

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2GCvc7h

0 comments: