
बिहार के बेतिया में होटल चलाने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि परिजन हत्या की आशंका भी ज़ाहिर कर रहे हैं लेकिन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना नगर के दुर्गाबाग स्थित नौरंगाबाग की है. बताया जा रहा है कि महिला पूनम देवी दुर्गाबाग मंदिर के बाहर होटल चलाती है, जिसके पति की मौत दो साल पहले हो गई थी. वह अपने तीन बच्चों के साथ होटल चलाती थी और कल रात होटल बंद कर सोने चली गई. सुबह घरवालों ने देखा कि वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. आस पास के लोगों की मानें तो देर रात उसके कमरे से किसी की आवाज़ आ रही थी. इसी कारण मामला संदिग्ध लग रहा है. हालाकि पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2Q9aM58
0 comments: