
झारखंड के मनिका कुमांडीह पथ के औरंगा नदी पर पुल निर्माण में लगे मुंशी रोहित कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों ने बीती रात कर दी है. मृतक रोहित बिहार सासाराम तकिया का रहने वाला है. बता दें कि है तीन दिन पहले वह पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम करने आया था और पुल के पास ही रहता था. सुबह अचानक मजदूरों ने देखा की रोहित पुल के करीब ही एक गड्ढे में उसका शव पड़ा हुआ है, वहीं अभी हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के पास दो कारतूस के खोखे भी पाए गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EkJU0I
0 comments: