
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका ने आज अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अतनु दास के साथ सगाई कर ली. अतनु और दीपिका पुराने मित्र हैं और साथ-साथ कई सालों से खेल रहे हैं. सोमवार को सगाई समारोह दीपिका के रांची में रातू रोड स्थित पैतृक आवास पर किया गया. बेहद ही सादगी के साथ हुए इस सगाई समारोह में काफी नजदीक के लोग ही शामिल हुए. इस दौरान दीपिका और अतनु दोनों ही बेहद खुश नजर आए. उन दोनों को देख यही कहा जा सकता था कि - मेड फॉर ईच अदर. दोनों ही देश के धुरंधर तीरंदाज हैं तो बराबर की ख्याति और पदक भी पाए हैं . दोनों का एक ही राज्य से होना सोने पर सुहागा जैसा है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2rvfGiQ
0 comments: