
जौनपुर के बदलापुर थाना के शाहगंज रोड के सरोखनपुर गांव में जमीन विवाह में दबंगों ने की पिटाई. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की शह पर दबंगो ने परिवार के उपर घर मे घुसकर जानलेवा हमला किया है. प्रापर्टी विवाद के रंजिशन मे मारपीट के दौरान दो जख्मी हो गये हैं. गंभीर हालत मे जिला अस्पातल मे इलाज चल रहा है. पीड़ित ओमप्रकाश और उनके बेटे को पुलिस विवाद के मामले मे दिन भर थाने के लाकअप मे बंद कर पुलिस ने पिटाई किये जाने का आरोप भी लगाया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2A2jjlc
0 comments: