Saturday, December 8, 2018

VIDEO: देर रात वार्ड पार्षद के घर के बाहर बदमाश ने लहराया तमंचा

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में एक जनप्रतिनिधि के घर के बाहर हथियार के साथ एक अपराधी टहलते नजर आया. देर रात की उसकी ये हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. घटना पांच दिसम्बर की है. वार्ड पार्षद आनंदमूर्ति के मुताबिक वह अपराधी उसके घर की रैकी कर रहा था. हालांकि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है और ना ही कभी उन्हें किसी तरह की धमकी मिली है. बतौर पार्षद सीसीटीवी में जो शख्स कैद हुआ है, उसे वह जानते तक नहीं हैं. इस सिलसिले में जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2rsND3I

Related Posts:

0 comments: